कोटक महिन्द्रा बैंक के सेल्समैनेजर से लूटा मोबाइल 

मेरठ।  कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस की सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद अपराधी सक्रिय हैं। मेरठ-करनाल हाईवे पर नानू गांव के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने कोटक महिंद्रा बैंक के सेल्समैनेजर से 36 हजार रुपये का मोबाइल लूट लिया।

बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर निवासी मोहम्मद इरशाद मेरठ के बच्चा पार्क स्थित कोटक महिंद्रा बैंक में सेल्स मैनेजर हैं। मंगलवार रात वह अपने सहयोगी फिरोज के साथ बाइक पर बुढ़ाना जा रहे थे। कांवड़ यात्रा के कारण वह धीमी गति से नानू गांव के पास इकड़ी चौराहे की तरफ बढ़ रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए दो बदमाशों ने उनका मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कंट्रोल रूम की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच का आश्वासन दिया। अगले दिन जब पीड़ित अपने साथी के साथ थाने पहुंचा तो पुलिस ने लूट की घटना को मोबाइल चोरी या गिरने का मामला बताते हुए तहरीर में बदलाव का दबाव बनाया। चौकी प्रभारी अनिल कुमार का कहना है कि यह लूट का मामला नहीं है। उनके अनुसार भीड़ में मोबाइल और उसी जेब में रखे पैसे निकल गए हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts