डेब्यू फिल्म को लेकर शनाया कपूर हुईं ट्रोल

मुंबई। विक्रांत मैसी और शनाया कपूर स्टारर फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' 11 जुलाई को रिलीज हो गई है। इस फिल्म से एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है। आज रिलीज हुई इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अब मिलाजुला रिएक्शन दे रहे हैं। फिल्म में लोगों को शनाया की एक्टिंग कुछ खास पसंद नहीं आई, जिसकी वजह अब वो ट्रोर्ल्स के निशाने पर हैं।

फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया एक्स पर ओमर नाम के एक यूजर ने लिखा- ‘आंखों की गुस्ताखियां का सेंसर बोर्ड से पहला रिव्यू। नेपो किड शनाया कपूर फिल्मों में आपका स्वागत है। उनकी एक्टिंग सबसे घटिया। एक बोरिंग रोमांटिक फिल्म। प्रोड्यूसर बेकार स्क्रिप्ट पर पैसा क्यों बर्बाद करते हैं? इसे छोड़ो। विक्रांत मैसी तुम बहुत बुरे लग रहे हो।’
रवि गुप्ता लिखते हैं- ' यह फिल्म एक बड़ी निराशा है। जो एक दिल छू लेने वाली प्रेम कहानी हो सकती थी, वह एक नीरस एक्टिंग ट्रेनिंग सेशन की तरह खत्म होती है। शनाया कपूर अपनी पहली फिल्म में अपने किरदार में डूबने में नाकाम रही हैं।'
नवनीत नाम के एक और यूजर ने लिखा- ‘अच्छे म्यूजिक के बावजूद, लोगों में आंखों की गुस्ताखियां को लेकर कोई उत्साह नहीं है। यहां तक कि इसके टारगेट ऑडियंस यंगस्टर्स भी इसकी रिलीज़ की तारीख से अनजान हैं। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts