कांवड़ लाने पर मुस्लिम युवक की पिटाई

घरवालों ने ही जमकर पीटा, पीड़ित बोला अब धर्म बदलकर हिंदू बनूंगा

 मेरठ। थाना  फलावदा में एक 20 वर्षीय मुस्लिम युवक शाकिर की उसके घरवालों ने जमकर पिटाई कर दी। शाकिर का कुसूर इतना है कि वो मुस्लिम होकर कांवड़ ले आया था। ये बात उसके घरवालों को रास नहीं आई। उन्होंने शाकिर को बुरी तरह पीटा। उसे घर से भी निकाल दिया। शाकिर हरिद्वार से 101 लीटर गंगाजल लेकर लौटा था और उसने भगवान शिव पर जलाभिषेक किया था।

शाकिर पिछले तीन वर्षों से शिव भक्ति कर रहा है। इस बार वह हरिद्वार से कांवड़ लेकर आया था। रास्ते में खतौली के कांवड़ सेवा शिविर में उसे शील्ड देकर सम्मानित भी किया गया था।युवक के अनुसार, घर पहुंचते ही उसके माता-पिता और मोहल्ले के लोगों ने उस पर हमला करने की कोशिश की। उन्होंने उसे धमकी दी कि वह शिव की पूजा बंद कर दे, नहीं तो उसे जान से मार देंगे। शाकिर ने बताया कि उसे दो दिन तक घर में भूखा रखा गया।

गुरुवार सुबह एक बार फिर युवक के परिजन और मोहल्ले के लोग मारपीट पर उतारू हो गए। इसके बाद वह अपनी जान बचाकर थाने पहुंचा। पुलिस को दी गई शिकायत में शाकिर ने कहा कि उसे अपने ही घर में जान का खतरा है और वह हिंदू धर्म अपनाना चाहता है।शाकिर ने यह भी आरोप लगाया कि उसका पिता कोई काम नहीं करता। वह रोज उससे 500 रुपये लाने का दबाव बनाता है। पिता ने उसे भीख मांगने, चोरी या डकैती करने तक को कहा, लेकिन शाकिर ने मेहनत-मजदूरी का रास्ता चुना।फलावदा पुलिस युवक की शिकायत पर तुरंत उसके घर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts