बैडमिंटन चैंपियनशिप में मेरठ के स्कूलों का रहा दबदबा, राधा गोविंद के सितारे  चमके

मेरठ। राधा गोविंद पब्लिक स्कूल में चल रहे बैडमिंटन चैंपियनशिप बालक वर्ग सीबीएसई क्लस्टर 19 के अंतर्गत हो रहे मुकाबले के दूसरे दिन 216 स्कूलों ने बढ़त बनाई । 

जीतने वाले स्कूलों में राधा गोविंद पब्लिक स्कूल मेरठ, आर्मी पब्लिक स्कूल मेरठ, दिल्ली पब्लिक स्कूल मेरठ, के एल इंटरनेशनल मेरठ ,सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल मेरठ, दीवान पब्लिक स्कूल मेरठ, रोम्बस वर्ल्ड स्कूल मेरठ, पुलिस मॉडर्न स्कूल मेरठ, आईआईएमटी अकैडमी मेरठ, पुलिस मार्डन स्कूल मेरठ,दा अध्धयन मेरठ, जे पी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, सरला चोपड़ा डीएवी नोएडा दिल्ली पब्लिक स्कूल इंदिरापुरम, श्री राम पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर,स्टेप बाय स्टेप ग्रेटर नोएडा , विजडम पब्लिक स्कूल अलीगढ़, वर्धमान अकैडमी,शिवडेल स्कूल हरिद्वार,अल्मामेटर बार्डिंग स्कूल बरेली,सी एल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल मुरादाबाद,  गुरुकुल इंटरनेशनल हल्द्वानी,मां आनंदमई मेमोरियल स्कूल देहरादून, दिल्ली पब्लिक स्कूल शिकोहाबाद आदि स्कूल रहे।

प्रधानाचार्या संगीता कश्यप ने आने वाले कोचों को सम्मानित किया तथा जीतने वाले प्रतिभागियों को आगे के राउंड के लिए शुभकामनाएं दी।प्राथमिक चिकित्सा हेतु जिला चिकित्सालय तथा सी ए ई एस एच कॉलेज की टीम फिजियोथैरेपी के लिए उपलब्ध थी।आयोजक सचिव सुशील त्यागी ने बताया कि U- 17 के थर्ड राउंड के मैच आज रात तथा U- 14 और U-19 के थर्ड राउंड के मैच कल सुबह होंगे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts