के. एल. ने की डिस्ट्रिक लेवल डेलीब्रेशन ऑन स्टीम एजूकेशन पर कार्यशाला  की मेजबानी  

मेरठ। जाग्रति विहार स्थित केएल इंटरनेशनल स्कूल में स्ट्रीम शिक्षा के लिए सर्वोत्तम नवीन प्रथाओं पर आधारित डीएलडी का आयोजन किया गया, जिसकी मुख्य अतिथि ज्वाइंट सक्रेटरी हेड सीओई सीबीएसई पूनम  सचदेवा रही। 

विद्यालय के वाइस चेयरमैन  तेजेंद्र खुराना, डायरेक्टर हरनीत खुराना एवं डीटीसी, सीबीएसई सिटी कोओडिनेशटर  व विद्यालय के प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने मुख्य अतिथि सहित सभी आमंत्रित विषय विशेषज्ञों व अन्य अतिथिगण का प्लांटर से स्वागत किया। सर्वप्रथम सुश्री पूनम ने STEM वेबसाइट, मेरठ डिस्ट्रिक्ट का शुभारंभ किया।

तत्पश्चात कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों के रूप में उपस्थित दिल्ली विश्वविद्यालय से आए डॉ. चमन सिंह (गणित) एवं डॉ. अरिजीत चौधरी (भौतिकी) ने भी नवाचार और विकास को आधार बनाते हुए युवा मस्तिष्क के सशक्तिकरण तथा स्कूली शिक्षा में STEM के बढ़ते हुए प्रभावों को बताया। साथ ही NEP पर आधारित एक्टिव लर्निंग पर बल देते हुए सभी प्रतिभागियों को नवाचार तथा शिक्षा के नए दृष्टिकोण से अवगत कराया।

चौधरी चरण सिंह विवि से आए डॉ. अनुज कुमार (भौतिकी) एवं डॉ. कविता शर्मा (भौतिकी) ने क्रमशः जलवायु परिवर्तन के रूप में STEM की भूमिका पर प्रकाश डाला तथा नवाचार और विकास के आधार पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए आज के समय में इसकी प्रासंगिकता के साथ 21वीं सदी के कौशल को अपनाते हुए भविष्य की शिक्षा के नवीनीकरण के महत्व को बताया।

 कार्यशाला में डिप्टी डायरेक्टर वीवेर्स सर्विस सैंटर डेवलेपमेंट कमिश्नर फॉर हडलूम तपन शर्मा भी उपस्थित रहे। उन्होंने हस्त कौशल को बढावा देने तथा उसके महत्व से अवगत कराते हुए अपने विचार सभी के साथ साझा किए। कार्यशाला में अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्यों विज्ञान तथा गणित के शिक्षकों ने उत्साह पूर्वक भाग लेते हुए ज्ञानार्जन किया। कार्यशाला में प्रधानाचार्य गोपाल दीक्षित, एमपीजीएस से सपना आहुजा, दीवान से  ए.के. दूबे  ,जीटीबी से  डॉ. कर्मेन्द्र सिंह, एमपीएसएफजी  से रचना शर्मा ,महावीर इंटरनेशनल से  नवीन शर्मा वर्धमान से  रूपाली चौधरी,अशोका एकेडमी से  डॉ. पारूल चौधरी, स्प्रिंग डेल्स से    कमल दीवान,  दी आर्यन स्कूल से  प्रीति मल्होत्रा  इत्यादि भी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts