जाम से छुटकारा पाने के लिए स्कूलों के प्रधानाचार्याे से मागें सुझाव
मेरठ। वेस्ट एडं रोड़ पर आए दिन लगने वाले जाम से छुटकारा पाने के लिए एसपी ट्रेैफिक द्वारा एक बैठक का आयोजन जीटीबी स्कूल में किया गया। जिसमें वेस्ट एडं रोड़ पर स्थित पब्लिक स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने भाग लिया।
बैठक में एस.पी. ट्रैफिक राघवेन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा कि अगर हम स्कूलों की छुट्टी में 15 मिनट के अन्तराल का समय रखे, लोकल पार्किंग पर रोक लगाए तथा बड़े वाहनों को छुट्टी से पहले रोका जाए तो जाम से छुटकारा मिल सकता है। उन्होंने स्कूलों से सुझाव भी मांगे । उन्होंने कहा कि सभी स्कूल अगर मिलकर प्रयास करेंगे तो जाम से छुटकारा जरूर मिलेगा।अंत में कुछ जरूरी पांइट को चिन्हित करते हुए एस.पी. ट्रैफिक ने अपनी टीम को निर्देश जारी किए और कहा कि इनको आज से ही अमल में लाकर जाम से निपटने के लिए प्रयास करना है।बैठक में गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल, दीवान पब्लिक स्कूल, एस.डी. ब्यॉज स्कूल, दशन एकेडमी, ऋषभ एकेडमी, मार्डन पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य सम्मिलित हुए। प्रधानाचार्य डॉ. कर्मेन्द्र सिंह ने एस.पी. ट्रैफिक द्वारा शहर की मुख्य सड़को जाम मुक्त कराने पर उनकी सराहना की एवं अभार व्यक्त किया और कहा कि हमारे निरंतर पयास से ही हम इस जाम की स्थिति से छुटकारा पा सकते हैं।
No comments:
Post a Comment