बिना अनुमति नहीं लगेंगे कांवड़ शिविर, अफसरों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं- डीएम
डीएम डा. वीके सिंह ने कांवड़ ड्यूटी में लगे जोनल-सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक
एसएसपी विपिन ताडा ने कहा- कांवड़ यात्रा में पुलिस अधिकारी असामाजिक तत्वों पर रखें पैनी नजर
मेरठ। सीसीएसयू के नेताजी सुभाष चंद बोस प्रेक्षागृह में शनिवार को डीएम डा. वीके सिंह ने कांवड़ की ड्यूटी में लगे अधिकारियों, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने क्षेत्र में मुस्तैद रहें और लगातार निरीक्षण करते रहें। कांवड़ मार्ग और मंदिर परिसर में अधूरे कार्य जल्द पूरे करें। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। साथ ही बिना परमिशन के कांवड़ शिविर लगाने की इजाजत नहीं होगी।
खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता का रखें विशेष ध्यान
बैठक में डीएम ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास अपने क्षेत्र के गोताखोरों, शिविर संचालकों, स्वास्थ्यकर्मी, सीएचसी, पीएचसी, सफाई कर्मचारी, मंदिर संचालक, संबंधित थाना, विद्युतकर्मी आदि के मोबाइल नंबरों की सूची हमेशा उपलब्ध रखें। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान अधिकारी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कांवड़ मार्ग पर दुकान, ढाबों पर लगाई जाए रेट लिस्ट,
उन्होंने शिविरों में विद्युत कनेक्शन, कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले होटलों पर रेट लिस्ट, खाने की गुणवत्ता, विद्युत खंभों को पालिथीन से कवर कराने, ट्रांसफार्मर को जाली से कवर कराने, प्रकाश व्यवस्था, शौचालय, साफ-सफाई, जल निकासी, मोबाइल एंबुलेंस, मोबाइल लाइट वैन, सड़क मरम्मत, बैरिकेडिंग, महिला कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल आदि व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी विपिन ताडा ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्यूटी पर पूरी तरह मुस्तैद रहेंगे और असामाजिक तत्वों पर गहन निगरानी रखेंगे। बैठक में एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश सिंह, एडीएम सिटी बृजेश सिंह, एडीएम वित्त सूर्य कान्त त्रिपाठी, एडीएम भूमि अध्यापति राजपाल सिंह, एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार समेत संबंधित अधिकारी, सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।
कमिश्नर ने पुरा महादेव का किया निरीक्षण
कांवड़ यात्रा को लेकर शनिवार को कमिश्नर हृषिकेश भास्कर यशोद ने पुरा महादेव का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, ट्रांसफार्मर को जाली से कवर कराने, सड़क मरम्मत, जल निकासी, शौचालय, बैरिकेडिंग आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment