सोपोर में अलगाववादी नेता के घर छापा

लश्कर से जुड़े दस्तावेज बरामद

श्रीनगर (एजेंसी)।जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को अलगाववादी-आतंकवादी तंत्र के खात्मे के अभियान के तहत उत्तरी कश्मीर के सोपोर में प्रतिबंधित अलगाववादी संगठन मुस्लिम लीग के एक नेता के घर छापा मारा। पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन का साहित्य, प्रचार सामग्री और कुछ अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, अलगाववादी नेता क्रालटेंग निवासी इरफान अहमद अंतू के घर को खंगाला गया। वह आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए भी काम करता है। उसके खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज है।तलाशी के दौरान मजिस्ट्रेट और निष्पक्ष गवाह मौजूद रहे। प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश पुलिस सोपोर, बारामुला, श्रीनगर समेत पूरी घाटी में प्रतिबंधित संगठनों के नेताओं व कार्यकर्ताओं को चिह्नित कर उनके नेटवर्क को ध्वस्त कर रही है। पुलिस आतंकवाद व अलगाववादी को बढ़ावा देने वाले तत्वों पर कार्रवाई आगे भी जारी रखेगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts