पटना के अस्पताल में गैंगस्टर की हत्या में पांच गिरफ्तार

 बंगाल के न्यू टाउन से की गई आरोपियों की गिरफ्तारी

कोलकाता (एजेंसी)।पटना के एक अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के सिलसिले में कोलकाता के पास न्यू टाउन से कम से कम पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि बिहार पुलिस और पश्चिम बंगाल पुलिस की ओर से शनिवार तड़के संयुक्त रूप से की गई छापेमारी के बाद आरोपियों को महानगर के सैटेलाइट टाउनशिप स्थित एक आवासीय परिसर से गिरफ्तार किया गया।

गौरतलब है कि बिहार के बक्सर जिले के निवासी मिश्रा की गुरुवार सुबह पटना के एक निजी अस्पताल में बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वह हत्या के एक मामले में पैरोल पर बाहर था। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सभी आरोपी न्यू टाउन इलाके में आवासीय परिसर के एक फ्लैट में छिपे हुए थे। पांचों में से चार सीधे तौर पर हत्या में शामिल थे। पांचवां आरोपी अपराध में शामिल था या उसने दूसरों को छिपने में मदद की, इसकी जांच की जा रही है। घटना के बाद वे पटना से भागकर कोलकाता आ गए थे।

उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल फोन टावर लोकेशन से हमें उनका पता लगाने में मदद मिली। बिहार पुलिस उन्हें एक स्थानीय अदालत में पेश करेगी और ट्रांजिट रिमांड की मांग करेगी। बता दें कि चंदन मिश्रा बेउर जेल में बंद था और पैरोल पर इलाज के लिए अस्पताल आया था। उस पर 12 से ज्यादा हत्याओं सहित 24 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

इससे पहले बिहार की राजधानी पटना स्थित पारस अस्पताल में उपचाराधीन कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस के हाथ कुछ तस्वीरें लगी थीं। अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज से कुछ तस्वीरें सामने आई थीं। तस्वीरों में अपराधी बाइक पर सवार होकर हाथ में बंदूक लहराते नजर आ रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, यह तस्वीर शायद वारदात को अंजाम देने के बाद की है।
घटना में संलिप्त मुख्य अपराधी की पहचान तौसीफ बादशाह के रूप में हुई, जो फुलवारी शरीफ का रहने वाला है। वह पेशे से कॉन्ट्रैक्ट किलर है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि तौसीफ ने अपनी पुरानी दुश्मनी का बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया या किसी ने उसे ऐसा करने के लिए सुपारी दी थी। इसके अलावा तौसीफ पर आर्म्स एक्ट के तहत भी मामले दर्ज हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts