कान्हा उपवन गौशाला प्रकण 

महापौर और नगर आयुक्त पर भी उठी अंगुली 

 मेरठ।कान्हा उपवन गौशाला प्रकरण ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में अब पार्षद भी खुलकर सामने आ रहे हैं। पार्षदों ने दोषी पाए गए नगर स्वास्थ्य प्रभारी के साथ साथ महापौर एवं नगर आयुक्त को भी कटघरे में खड़ा करते हुए सवाल किया है कि क्या इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं है ? पार्षदों के अनुसार उक्त प्रकरण की जांच नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा की गई है जो कि संदेह के घेरे में है। 

उन्होंने मांग की कि पूरे प्रकरण की जांच जिला प्रशासन एवं शासन स्तर से होनी चाहिए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए। नगर निगम कार्यकारिणी के सदस्य फजल करीम के अनुसार डॉ हरपाल सिंह जो कि प्रभारी नगर स्वास्थ अधिकारी के रूप में कार्य देख रहे थे उनको जबरन दोषी बनाया जा रहा है जबकि असली दोषियों को बचाया जा रहा है। उन्होंने सवाल किया कि नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गजेंद्र सिंह को कार्यमुक्त कर प्रभारी नगर स्वास्थ अधिकारी का दायित्व हरपाल सिंह को क्यों दिया गया, जबकि शासन से मूल पद के दायित्व की मांग क्यों नहीं की गई।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts