पिटाई के बाद सुसरालियो द्वारा निकाली गयी महिला की मेरठ में उपचार के दौरान मौत 

पति समेत 6 लोगों पर केस, 5 साल की बेटी अब मां के बिना

मेरठ। पानीपत में ब्याही एक महिला की सुसरालियों ने दहेज के चलते मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। किसी अपनी पांच साल की बेटी के साथ मेरठ पहुंची महिला की बुधवार को मेरठ के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए शव को पीएम के लिए भेज दिया है। वही मृतका के परिजनों की ओर से पति समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। 

रेलवे रोड थाना क्षेत्र निवासी सुमाएला की शादी 6 साल पहले पानीपत निवासी दानिश से हुई थी। दंपति की एक 5 वर्षीय बेटी भी है।दानिश और उसके परिवार वाले दहेज की मांग को लेकर सुमाएला पर अत्याचार करते थे। 21 जुलाई को पति और ससुराल वालों ने सुमाएला की पिटाई कर घर से निकाल दिया। वह अपनी बेटी के साथ मेरठ स्थित मायके आ गई। गंभीर हालत में परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के परिवार ने पति दानिश, जेठ, देवर, ननद, ससुर और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts