पलवल में ट्राले में वेगनआर घुसने से मेरठ के दाे व्यापारी की दर्दनाक मौत
मेरठ से मथुरा कारोबार के सिलसिले में जा रहे थे, परिजनों में मचा कोहराम
पलवल/मेरठ। मेरठ के जवाहर बुक डिपा व अन्नपूर्णा पूजा साम्रगी के संचालक की सोमवार को मथुरा जाते समय पलवल केजीपी एक्सप्रेस वे के पास ट्राले के चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से कार ट्राले में जा घुसी । जिसमें दोनों की मौत हो गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना देखकर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने दोनों युवकों को कार से निकालने का प्रयास किया। लेकिन कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण दोनों उसमें फंसे हुए थे।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को कार से निकाला और तुरंत जिला नागरिक अस्पताल पलवल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वही दाेनो व्यापारियों की मौत से मेरठ में परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजन पलवल के लिए रवाना हो गये है।
हादसा सोमवार को सुबह नौ बजे के आसपास का है। स्वामी पाड़ा निवासी अभिनव अग्रवाल की बुढाना गेट के पास जवाहर बुक डिपो के नाम से दुकान है। जिसकी आसपास के जिलों की किताबों की सप्लाई होती है। वह अपने दोस्त शास्त्रीनगर भोलेश्वर मंदिर के पास निवासी अन्नपूर्णा पूजा सामग्री के संचालक अमित अग्रवाल जिनकी दुकान नई सड़क पर पारस आर्केड वाली गली के साथ सोमवार को सुबह छ बजे यूपी 15- डीयू 6932 में सवार होकर मथुरा में कारोबार के सिसिसिले में जा रहे थे । जैसे ही उनकी कार जीपी एक्सप्रेस वे पर छज्जूनगर टोल प्लाजा के पास पहुंची। तभी आगे चल रहे ट्राले के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। कार की स्पीड तेज होने के कारण ट्राले में पीछे की तरफ से जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी। आधे से अधिक कार क्षतिग्रस्त हो गयी। मौके पर ही दोनो की मौत हो गयी। दुर्घटना देखकर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने दोनों युवकों को कार से निकालने का प्रयास किया। लेकिन कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण दोनों उसमें फंसे हुए थे।किसी ने चांदहट थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को कार से निकाला और तुरंत जिला नागरिक अस्पताल पलवल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों के शवों के कपडों ंकी तलाशी लेने पर जेब से मिले कागजात से दोनों की शिनाख्त हो पायी। पलवल पुलिस ने दाेनो के परिजनों काे हादसे की जानकारी दी तो वहा कोहराम मच गया।
चांदहट थाना प्रभारी सुंदरपाल के अनुसार, मृतक अमित उर्फ सोनू और अभिषेक दोनों मेरठ, उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। अभिषेक मेरठ में दुकान चलाता था। दोनों दोस्त वैगनआर कार में सवार होकर मेरठ से पलवल की ओर आ रहे थे। हादसा तब हुआ जब छज्जूनगर टोल प्लाजा के निकट आगे चल रहे ट्राले ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए।ब्रेक के नीचे पानी की बोतल आने से कार के ब्रेक न लग पाने से कार ट्रोले में जा घुसी
परिजनों को सूचना दे दी- पुलिस
कार की गति इतनी तेज थी कि वह सीधे ट्राले के नीचे जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना देखकर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने दोनों युवकों को कार से निकालने का प्रयास किया। लेकिन कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण दोनों उसमें फंसे हुए थे। दोनों को कार से निकाला और तुरंत जिला नागरिक अस्पताल पलवल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। दोनो परिवारों के परिजन पलवल के रवाना हो गये। नई सड़क व्यापार संघ के महामहामंत्री नानक चंदशर्मा ने बताया सुबह से वह दोनो के शवों का पोस्टमार्टम कराने के लिए इंतजार कर रहे है।
भाजपा नगर मंडल के कार्यकत्र्ता जितेन्द्र अग्ग्रवाल के बेटे थे अभिनव अग्रवाल
अभिनव अग्रवाल भाजपा के वरिष्ठ मंडल कार्यकत्र्ता जितेन्द्र अग्रवाल की बेटे थे। अभिनव की बूथ अध्यक्ष बनने की चर्चा चल रही थी। बेटे की मौत से परिजनों का रो-रोककर बुरा हाल है। वही अभिनव व अमित की मौत के बाद व्यापारियों में शाेक का माहौल बना हुआ है। मृतको के परिजनों के घरो पर व्यापारियों का पहुंचना आरंभ हो गया है।
स्पीड कम होती तो हादसे का टाला जा सकता था
पलवल के पास जिस प्रकार से वैनगआर कार ट्राले से जा टकराई उस से अंदाज लगाया जा सकता है कि कार की स्पीड काफी तेज थी। जो पूरी कार ट्राले में जा घुसी। अगर स्पीड कम होती को हादसा को टाला जा सकता था।
No comments:
Post a Comment