उत्तर प्रदेश ने अंडमान एवं निकोबार को 18 - 0 से हराकर खिताब की दावेदारी पेश की
कार्तिक व भावन ने किए 6-6 गोल
मेरठ । मध्य प्रदेश के बालाघाट में चल रही जूनियर बॉयज नेशनल फुटबॉल चैम्पियनशिप 2025 फॉर बी सी रॉय ट्रॉफी में सोमवार को उत्तर प्रदेश ने अपने ग्रुप मैच के द्वितीय मुकाबले में अंडमान निकोबार को 18-0 से हराकर की प्रबल दावेदारी पेश की।
खेल की शुरुआत होते ही उत्तर प्रदेश के शानदार मिडफील्डर आशीष ने 25 यार्ड से गोल कर अपनी टीम की बढ़त मैच के पहले मिनट में बना दी। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की ओर से शानदार स्ट्राइकर कार्तिक एवं भावन जोशी ने उत्तर प्रदेश की ओर से 6-6 गोल किए तथा दिलशेर,प्रिंस, गगन , औसाफ ,सलमान ने एक-एक गोल किए। ज्ञात हो की उत्तर प्रदेश अपना ग्रुप का अंतिम मुकाबला हिमाचल प्रदेश के विरुद्ध दिनांक 30 जुलाई को खेलेगी। उत्तर प्रदेश जूनियर बॉयज फुटबॉल टीम के इस सामूहिक प्रयास और जीत के लिए माननीय महासचिव उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ श्री मोहम्मद शाहिद ने फोन द्वारा पूरी टीम एवं ऑफिशियल्स को इस शानदार जीत की बधाई दी और इस प्रतियोगिता के अन्य मैचों में शानदार प्रदर्शन जारी रखने की कामना की।
No comments:
Post a Comment