लखनऊ कोर्ट ने पूर्व मंत्री डॉ संजीव बालियान को भेजा नोटिस

 मानहानि वाद में 11 अगस्त तक मांगा जवाब

लखनऊ। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता डॉ संजीव बालियान को लखनऊ की सिविल जज जूनियर डिवीजन कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। यह नोटिस आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर द्वारा दायर मानहानि वाद के संबंध में भेजा गया है। कोर्ट ने डॉ बालियान से 11 अगस्त 2025 तक अपना पक्ष रखने को कहा है।

दरअसल, अप्रैल 2025 में संभल दौरे के दौरान डॉ संजीव बालियान ने अमिताभ ठाकुर के खिलाफ कुछ टिप्पणियां की थीं, जिन्हें अमिताभ ने अपमानजनक और मानहानिक बताया है। उन्होंने डॉ बालियान को एक पत्र लिखकर यह भी कहा कि वे एक वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री हैं, जिनके वक्तव्यों का सार्वजनिक प्रभाव पड़ता है। ऐसे में उनकी कही गई बातों ने उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया है।

जब इस पत्र के बावजूद डॉ बालियान की ओर से कोई उत्तर नहीं मिला, तो अमिताभ ठाकुर ने सिविल वाद दायर किया, जिसमें सौ रुपये की सांकेतिक क्षतिपूर्ति की मांग की गई है। वाद की जानकारी आजाद अधिकार सेना की प्रवक्ता डॉ नूतन ठाकुर ने दी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts