किन्नरों से परेशान फूल विक्रेताओं ने थाने पर किया हंगामा
हाइकोर्ट से अलॅाट की गयी दुकानों पर ताला मारकर किया कब्जा
मेरठ। किन्नरों ने फूल विक्रेताओं को दुखी कर दिया है। रविवार को गढ़ रोड सम्राट पैलेस के सामने फूलों की दुकान लगाने वाले दुकानदार मेडिकल थाने पहुंचे। यहां सीओ सिविल लाइन से मुलाकात कर अपनी शिकायत रखी।हंगामा करते हुए कहा कि आए दिन किन्नरों के कारण हमें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दुकान चलाना मुश्किल हो गया है।
फूल विक्रेता अभय श्रीवास्तव सहित अन्य व्यापारियों ने कहा नगर निगम के कारण हमें गढ़ रोड से अपना फूल मार्केट हटाना पड़ा है। वहां से नगर निगम ने हमारी दुकानों को मेडिकल कॉलेज के सामने शिफ्ट किया है। यहां प्रशासन ने खोखा लगाने की अनुमति दी है।टीन लगाकर एंगल पर पक्के खोखे बनाए हैं। लेकिन इन खोखों पर किन्नरों ने अपने ताले डाल दिए हैं। किन्नरों ने हम लोगों से मारपीट की और हाथापाई भी करते हैं।
हमारे कपड़े फाड़कर 50 हजार रुपए मांगते हैं
व्यापारियों ने कहा- किन्नरों ने पिछले दिनों संगठन मंत्री के साथ मारपीट और अश्लीलता कर दी। उनके कपड़े फाड़े और 50 हजार रुपयों की मांग की है। इससे पहले अन्य फूल विक्रेता अनिल अरोड़ा के साथ भी यही हरकतें की है। ये किन्नरों ने हमारी दुकानों पर कब्जा कर लिया है। हमारी दुकानों पर हमारे ताले तोड़कर अपने ताले डाले हैं। जबकि ये खोखे हमें हाईकोर्ट आदेश पर मिले है। लेकिन ये किन्नर हमें परेशान कर रहे हैं।
नशा पीकर करते हैं गंदगी
किन्नर हमारे खोखों पर कब्जा कर रहे हैं। पुराने व्यापारी भी इन किन्नरों के साथ होकर हमारे खोखे कब्जा रहे हैं। कभी हमारे वाहनों की चाबी निकाल लेते हैं। तो कभी हमारे कपड़े फाड़कर मारपीट करते हैं, अश्लीलता करते हैं। हमसे 50 हजार रुपए की मांग करते हैं। रात को भी ये किन्नर वहां बैठकर नशा करके गंदगी फैलाते हैं। हमें पुलिस, प्रशासन से सुरक्षा चाहिए।
No comments:
Post a Comment