वेंकटेश्वरा के शिविर में प्रतिदिन पहुंच रहे हजारों शिवभक्त कांवड़िये

  मेरठ। दिल्ली हरिद्वार मार्ग पर दौराला के निकट चल रहे वेंकटेश्वरा के कावड़ सेवा शिविर में प्रतिदिन हजारों शिव भक्त कांवड़िये शिविर का लाभ ले रहे हैं।



 वेंकटेश्वरा समूह के मीडिया प्रभारी विश्वास राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि वेंकटेश्वरा संस्थान द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हरिद्वार रोड पर दौराला गांव के निकट शिव भक्त कांवड़ियों के लिए कावड़ सेवा शिविर लगाया गया है। शिविर में प्रतिदिन आने वाले हजारों शिवभक्त कांवड़ियों के लिए शुद्ध देसी घी से निर्मित भोजन की व्यवस्था है, जिसमें दाल-चावल, तवे की रोटी, नान रोटी, कचौड़ी, सब्जी, तथा नाश्ते में पोहा पकौड़ी, खीर व हलवे के प्रसाद की व्यवस्था है, साथ ही व्रत वाले कांवड़ियों के लिए व्रत का भोजन, दूध व फल इत्यादि की व्यवस्था भी की गई है। शिविर के मुख्य सेवादार पंडित दीपक शर्मा ने बताया कि शिविर में आने वाले कांवड़ियों के लिए ट्यूबवेल द्वारा स्नान की सुविधा, महिला और पुरुष कांवड़ियों के लिए शौचालय की सुविधा, प्राथमिक चिकित्सा के साथ ही पारंपरिक रूप से बैठकर भोजन करने की सुविधा की गई है। शिविर में महिला एवं पुरुष कांवड़ियों के लिए रात्रि में अलग-अलग   विश्राम की सुविधा भी उपलब्ध है। इस अवसर पर कृष्ण गोपाल शर्मा, अरुण शर्मा, लक्ष्य शर्मा, जितेंद्र कुमार, सनी गुप्ता, पिंकू, मयंक अग्रवाल एवं वेंकटेश्वरा समूह के मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts