कोयला खदान ढहने से चार की मौत, कई फंसे
रांची (एजेंसी)।
झारखंड के रामगढ़ जिले में कोयला खदान का एक हिस्सा ढहने से चार व्यक्तियों की मौत हो गई और कई अन्य के फंसे होने की आशंका है, पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। यह घटना जिले के कर्मा इलाके में तड़के हुई। उन्होंने बताया कि राहत और बचाव कार्य के लिए प्रशासनिक टीम को भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार कर्म प्रोजेक्ट क्षेत्र में सीसीएल की ओर से कोयला उत्खनन का कार्य किया जा रहा था। आज सुबह ग्रामीण भी कोयला निकालने पहुंचे थे, जहां अचानक चाल धंसने से चार मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। घायलों में दो ही हालत गंभीर बताई जा रही है। इनमें से एक महिला का कमर टूट गया, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कर्म प्रोजेक्ट कार्यालय के गेट के निकट सभी शवों को रखकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सीसीएल प्रबंधन से मुआवजा देने की मांग की है। राजू महतो और अंजुम अंसारी समेत अन्य ग्रामीणों का कहना है कि माइनिंग एक्ट के तहत सीसीएल की ओर से जहां भी उत्खनन का काम किया जाएगा, उसके चारों ओर बैरिकेटिंग और फेंसिंग की जाएगी, ताकि उसे इलाके में अवैध खनन न हो सके। ऐसी स्थिति में मौके पर सुरक्षा के तमाम मानकों को दरकिनार कर सीसीएल की ओर से उत्खनन किया जा रहा था। इतना ही नहीं खदान के पास सुरक्षाकर्मियों की भी तैनाती नहीं की गई थी, जिसके कारण ग्रामीण अपनी दैनिक दिनचर्या के लिए कोयला चुनने गए थे और एक बड़ा हादसा हो गया।
कुजू पुलिस चौकी प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया, "अभी तक एक शव बरामद किया गया है और बचाव अभियान जारी है, क्योंकि और लोगों के फंसे होने की आशंका है।" उन्होंने कहा कि कुछ ग्रामीण मौके पर कोयले के "अवैध" खनन में शामिल थे।
No comments:
Post a Comment