हरिद्वार मंशा देवी मंदिर हादसा ,उत्तराखंड सरकार ने की मुआवजे की घोषणा 

 हादसे में मृतक के परिवारों को 2 लाख व घायलों को  50 मिलेंगे

हरिद्वार। उत्तराखंड के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह उस वक्त अफरातफरी मच गई जब पैदल मार्ग पर भारी भीड़ के चलते भगदड़ हो गई। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 8 श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं।वही उत्तराखंड सरकार ने हादसे के बाद  मुआवजे की घोषणा की है। 

हादसे की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कृषि मंत्री गणेश जोशी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्यपाल गुरमीत सिंह ने भी इस घटना पर गहरा शोक जताया है।

सरकार और मंदिर ट्रस्ट की ओर से पीड़ित परिवारों को 2-2 लाख रुपये की सहायता राशि और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की गई है। इसके साथ ही मंदिर ट्रस्ट ने शवों और घायलों को उनके गंतव्य तक निःशुल्क वाहन मुहैया कराने का फैसला किया है।

आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव विनोद कुमार सुमन ने देर रात जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 8 लोगों की मौत और 30 लोग घायल होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया, इसलिए प्रारंभिक और संशोधित सूची में अंतर है।

मृतकों की पहचान:

आरूष (12) – सौदागरण, बरेली (उत्तर प्रदेश)

शकल देव (18) – अररिया (बिहार)

विक्की (18) – मजरा रामपुर (उत्तर प्रदेश)

विपिन (18) – काशीपुर (उत्तराखंड)

वकील – बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)

रामभरोसे – बदायूं (उत्तर प्रदेश)

शांति – बदायूं (उत्तर प्रदेश)

एक अज्ञात युवक (उम्र लगभग 19 वर्ष)

राहत कार्यों में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, राजस्व विभाग और जिला प्रशासन की टीमें पूरे समय मुस्तैदी से लगी रहीं। घायलों को इलाज के लिए ऋषिकेश स्थित एम्स और हरिद्वार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और केवल सरकारी सूचना पर ही विश्वास करें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts