परीक्षितगढ़ एमओआईसी डा. अमर सिंह बने नगर स्वास्थ्य अधिकारी
मेरठ। अभी तक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की जिम्मेदारी संभाल चुके डा. अमर सिंह को जिले का नगर स्वास्थ्य अधिकारी बनाया गया है।उनकी प्राथमिकता शहर को साफ सफाई रखने रहेगी।
2009 बैच के पास आऊट एमबीबीएस डा अमर सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 2020 से बतौर एमओआईस के रूप में 2023 तक सेवाएं दी। इस दौरान उन्होंने परिवार नियोजन पर बेहतर कार्य किया। पुरूष नसबंदी में बेहतर कार्यकिया। इसके बाद वह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरूरपुर में एमओआईसी के रूप में तैनात हुई । वहां पर स्वास्थ्य सेवाओं पर बेहतर कार्यकिया। इसके बाद जनवरी 2025 से सीएचसी पर एमओआईसी के पद पर तैनात रहे। डा. सिंह का कहना है उनका प्राथमिकता शहर कर साफ सफाई की रहेगी। विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारियों के साथ सामजस्य बैठा कर कार्य किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment