मोर्हरम के जुलूस में लहराया तिरंगा झंडा
हुसैन को याद कर मनाया मातम, जुलूस में नजर आए छोटे बच्चे
मेरठ। शहर में मोहर्रम के जुलूस में देशभक्ति और भारतीयता का पूरा रंग नजर आया। यहां शहर घंटाघर से निकाले गए जुलूस में सोगवारों ने हाथों में तिरंगा लेकर जुलूस निकाला। काले कपड़े पहनकर मातम मनाते सोगवारों के हाथों या हुसैन की याद में लिखी सदाओं की तख्तियां थी। साथ ही उनके हाथों में हिंदुस्तान के गौरव का प्रतीक तिरंगा झंडा था। इमाम हुसैन को याद करते सोगवार भारतीयता के रंग को लेकर आगे बढ़ते नजर आए।
रविवार को मोहर्रम की दसवीं तारीख पर जुलूस निकाले गए। हजरत इमाम हुसैन और शहीदों की याद में जुलूस निकाला गया, जिसमें अकीदतमंदों ने मातम किया और या हुसैन के नारे लगाए। हजरत अब्बास की शहादत की याद में छोटे बच्चों ने भी अलम उठाया। मोहर्रम के जुलूस में इमामबारगाहों और अज़ाखानों में मजलिसों का आयोजन किया गया, जहां हजरत इमाम हुसैन और शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि इन दिनों मोहर्रम चल रहे है। एक महीने तक मोहर्रम की मजलिसे होती हैं, लेकिन मोहर्रम की दस तारीख तक ही अधिकांश मातमी जुलूस निकाले जाते हैं। अभी तक छोटे जुलूस निकाले जा रहे हैं।इस दिन जनपद में शहर से लेकर देहात में 112 जुलूस और 134 ताजिये निकाले जाएंगे। मोहर्रम के जुलूसों को लेकर सभी थानों क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है। निर्धारित रूट से ही ताजिये निकाले जाएंगे। जनपद में 21 संवेदनशील स्थान हैं। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी की जाएगी।
No comments:
Post a Comment