के एल के छात्रों का सीयूईटी परीक्षा में शानदार प्रदर्शन 

 मेरठ। स्नातक दाखिले की सीयूईटी -यूजी परीक्षा के परिणाम में के एल के छात्रों ने शानदार  प्रदर्शन करते हुए स्कूल का नाम रोशन  किया है। 

स्कूल  के वरदान गोयल ,अक्षि जैन , शिवम मित्तल, स्वंय राघव व रिया गुप्ता ने गणित, जएटी,अग्रेजी ,अकाउंटेसी, अर्थशास्त्र , बिजनेस स्टडीज ,मनो विज्ञान व राजनीति में 98 से अधिक स्कोर प्राप्त किया है। विद्यालय के प्रबंधक वर्ग व प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts