अभी भी भारतीय एयरस्पेस में नहीं जा सकेंगे पाक विमान, बढ़ाया गया बैन

नई दिल्ली (एजेंसी)।भारत ने पाकिस्तानी विमानों के अपने हवाई क्षेत्र में प्रवेश पर प्रतिबंध 23 अगस्त, 2025 तक बढ़ा दिया है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने बताया कि मंगलवार को एक नया नोटिस टू एयरमेन जारी किया गया। यह निर्णय मौजूदा रणनीतिक विचारों और मौजूदा सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुरूप है।
राज्य मंत्री मोहोल ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि पाकिस्तानी विमानों को भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने से रोकने वाले नोटिस टू एयरमेन को आधिकारिक तौर पर 23 अगस्त 2025 तक बढ़ा दिया गया है। यह विस्तार निरंतर रणनीतिक विचारों को दर्शाता है और मौजूदा सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुरूप है।

गौरतलब है कि पिछला नोटम 24 जुलाई (गुरुवार) को समाप्त होने वाला था। इससे पहले 24 जून को, मंत्रालय ने नोटम को एक महीने के लिए बढ़ाने की घोषणा की थी, जिससे पाकिस्तानी विमानों के भारत आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। भारत द्वारा जारी पहला नोटम 1 मई से 23 मई तक वैध था। इसके अनुसार अनुसार, भारतीय हवाई क्षेत्र पाकिस्तान में पंजीकृत विमानों और पाकिस्तानी एयरलाइनों व ऑपरेटरों द्वारा संचालित, स्वामित्व वाले या पट्टे पर लिए गए विमानों, जिनमें सैन्य उड़ानें भी शामिल हैं, के लिए उपलब्ध नहीं होगा। भारतीय हवाई क्षेत्र 30 अप्रैल से पाकिस्तानी एयरलाइनों व ऑपरेटरों द्वारा संचालित, स्वामित्व वाले या पट्टे पर लिए गए विमानों, जिनमें सैन्य उड़ानें भी शामिल हैं, के लिए बंद है।
यह कदम पाकिस्तान द्वारा भारतीय उड़ानों को अपने हवाई क्षेत्र का उपयोग करने से रोकने के पहले के फैसले के जवाब में उठाया गया है। पाकिस्तान हवाई अड्डा प्राधिकरण (पीएए) ने पिछले सप्ताह घोषणा की कि पाकिस्तान ने भारतीय एयरलाइनों द्वारा संचालित उड़ानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद रखने की अवधि एक महीने के लिए, यानी 24 अगस्त तक बढ़ा दी है। यह प्रतिबंध भारतीय एयरलाइनों के स्वामित्व वाले, संचालित या पट्टे पर लिए गए सभी विमानों पर लागू होता है चाहे वे नागरिक हों या सैन्य। जारी एक नोटम (एयरमैन को नोटिस) दोपहर 3:50 बजे से प्रभावी हो गया और यह नया प्रतिबंध 24 अगस्त (रविवार) सुबह 5:19 बजे तक लागू रहेगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts