बिजली कर्मचारियों ने बांधी काली पट्टियां, किया प्रदर्शन
जेल भरो आंदोलन की तैयारियां भी तेज
मेरठ। उत्तर प्रदेश में बिजली के निजीकरण के विरोध में शनिवार को मेरठ सहित पूरे प्रदेश में बिजली कर्मचारियों ने उत्तर प्रदेश विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारी बिजली कर्मचारियों ने काली पट्टियां बांधी और सरकार के फैसले का विरोध करते हुए जोरदार नारेबाजी की। बिजली कर्मचारियों ने दिनभर काली पट्टी बांधी। मेरठ के अलावा प्रदेश के सभी जनपदों और परियोजनाओं पर विरोध दिवस मनाया गया। उधर निजीकरण का टेंडर जारी होने पर जेल भरो आंदोलन की तैयारियां और तेज हो गई हैं। बता दें कि पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के खिलाफ बिजली कर्मचारी पिछले कई महीनों से आंदोलन कर रहे हैं। विरोध दिवस के अंतर्गत शनिवार को बिजली कर्मचारियों, जूनियर इंजीनियरों और अभियंताओं ने संयुक्त रूप से ऊर्जा भवन एवं सभी परियोजनाओं पर व्यापक विरोध प्रदर्शन कर निजीकरण के विरोध में निर्णायक संघर्ष और सामूहिक जेल भरो आंदोलन का ऐलान किया। प्रदर्शन करने वालों में इं सी पी सिंह (सेवानिवृत), इं कृष्णा सारस्वत, इं निखिल कुमार, इं सौरभ कुमार, इं गुरुदेव सिंह, रविंद्र कुमार, प्रेम पाल सिंह, अश्वनी कुमार, कपिल देव गौतम और जितेन्द्र कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment