जानी के पस्तरा गांव का जवान जम्मू में शहीद 

जम्मू में पेट्रोलिंग के समय ब्लास्ट में जान गई, 3 भाइयों में सबसे छोटा था

मेरठ।  जानी थाना क्षेत्र के गांव पस्तरा का अग्निवीर जवान ललित पुत्र राजपाल सिंह जम्मू में शहीद हो गया। सेना की ओर से इसकी सूचना जारी की गई है। ललित तीन भाइयों में सबसे छोटा था। जम्मू कश्मीर के पूंछ में जाट रेजिमेंट में तैनात था।

डेढ़ साल पहले ही ललित सेना में भर्ती हुए थे। पिछले छह महीने से उसकी ड्यूटी पुंछ में चल रही थी। पेट्रोलिंग के दौरान बम जैसे किसी विस्फोटक पर अचानक ललित का पैर लग गया और ब्लास्ट हो गया। इसमें ललित शहीद हो गए। वही ललित के मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts