तमंचे के साथ रील बनाकर पोस्ट की

शाहरुख की तलाश में पुलिस, क्षेत्र में दबंगई का आरोप

मेरठ।  लोहिया नगर में शाहरुख नाम का युवक अवैध पिस्तौल के साथ एक युवती संग रील बनाकर इंस्टाग्राम पर वायरल कर चर्चा में है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, शाहरुख और उसके साथी क्षेत्र में दबंगई करते हैं। विरोध करने वालों के साथ मारपीट की घटनाएं भी सामने आई हैं। पहले भी शाहरुख के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज है। कुछ पुलिसकर्मियों के भी आरोपी से संबंध होने की बात सामने आई है।डीआईजी कलानिधि नैथानी और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा के निर्देश पर अवैध हथियार रखने वालों पर कार्रवाई जारी है। इससे पहले भी पुलिस ने हथियारों के साथ रील बनाने वाले युवकों को पकड़ा है।लोहिया नगर पुलिस ने शाहरुख की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए हैं।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts