रूस में चीनी सीमा के पास विमान क्रैश

 50 नागरिक थे सवार
नई दिल्ली (एजेंसी)।रूस में एक नागरिक विमान (एएन-24 ट्विन टर्बोप्रॉप) क्रैश हो गया है। इस दुर्घटना में प्लेन में सवार सभी 49 लोगों की मृत्यु की संभावना जताई जा रही है। विमान में 43 यात्री व 6 क्रू मेंबर्स सवार थे। अंगारा एयरलाइंस का यह विमान चीनी बॉर्डर के पास टिंडा शहर को ओर जा रहा था।
अपनी मंजिल पर पहुंचने से कुछ देर पहले ही विमान लापता हो गया। रूसी आपातकालीन सेवाओं ने कहा कि विमान अपने गंतव्य पर पहुंचने से पहले रडार से गायब हो गया था। खोज व बचाव अभियान जारी है। रूसी अधिकारियों ने कहा कि यह इलाका मुख्यत: बोरियल वन से घिरा हुआ है। इससे राहत व बचाव कार्य में मुश्किल हो रहा है।
रूस के एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि रूसी एयर ट्रैफिक कंट्रोल का विमान से संपर्क पूर्वी अमूर क्षेत्र में टूटा। यह इलाका रूस और चीन की सीमा पर स्थित है। लापता विमान साइबेरिया स्थित अंगारा एयरलाइंस का है। जिस वक्त विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूटा, उस वक्त विमान अपने गंतव्य स्थल से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts