अपने से बिछडे दस साल के बच्चों को परिजनों को सौंपा 

मेरठ । थाना दौराला क्षेत्र के  दौराला पुल के पास एक 10 वर्षीय बच्चा रोता हुआ मिला। बच्चे ने अपना नाम शौर्य राणा बताया। उसके द्वारा दिया गया माता-पिता का फोन नंबर बंद था।अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष आदेश चौधरी ने बच्चे को थाना दौराला ले गए। वहां पूछताछ में बच्चे ने अपना गांव लखवाना बताया। काफी देर बाद उसने अपने स्कूल का नाम बताया। गूगल पर खोजने से पता चला कि यह स्कूल थाना इंचोली क्षेत्र में स्थित है और उसके मामा का है।

पुलिस ने तुरंत बच्चे के मामा को सूचित किया। मामा थाने पहुंचे और पुलिस की मौजूदगी में बच्चे को उनके सुपुर्द कर दिया गया। इस तरह बच्चा सकुशल अपने परिवार से मिल गया।परिवार ने इस मदद के लिए अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष आदेश चौधरी, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष सचिन गुप्ता, होमगार्ड परवेज और दौराला पुलिस का आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts