कांवड़ियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए फ्री हुआ सिवाया टोल प्लाजा 

हर दिन गुजरते 35 से 38 हजार वाहन

मेरठ। रुड़की रोड पर कांवड़ियों का सैलाब उमड़ने लगा है जिसको देखते हुए सिवाया टोल को फ्री कर दिया गया है। रात में यात्रा करने वाले कांवड़ियों ने यहां डेरा डाल दिया है।जो अब दिन छिपने के बाद ही रवाना होंगे। पिछले कई दिन से यहां जाम की स्थिति बन रही थी जिसको देखते हुए टोल प्रशासन ने टोल फ्री करने का निर्णय लिया।

 बता दें सिवाया टोल से हर रोज तकरीबन 35 से 38 हजार वाहन गुजरते हैं। वीकेंड पर यही संख्या 45 हजार के पार पहुंच जाती है। कावड़ यात्रा के चलते पिछले कई दिन से ट्रैफिक प्रभावित हो रहा था।कावड़ लेने जा रहे शिव भक्तों के साथ ही लाने वालों की भी अच्छी खासी संख्या दिखने लगी थी, जिस कारण टोल पर वाहनों की कतार लग रही थी।इस स्थिति से निपटने के लिए कुछ लाइन बंद करके टोल का संचालन किया गया लेकिन जैसे ही कांवड़ियों का सैलाब उमड़ा, टोल फ्री करने का निर्णय लिया गया।

एक दिन में 22 से 25 लाख रुपए का नुकसान

सिवाया टोल बंद होने के बाद क्यूब हाईवे कंपनी को प्रति दिन लाखों का नुकसान होगा। टोल अफसरों ने बताया कि एक दिन में लगभग 22 से 25 लाख रूपए का नुकसान होता है। इस लिहाज से चार दिन का नुकसान एक करोड़ के आसपास होगा।सुरक्षा अधिकारी मनिंदर विहान ने बताया कि तीन दिन तक आने वाली सात लेन फ्री की गईं थी। जाने वाले रास्ते पर भी भीड़ बढ़ी तो शेष सभी पांच लाइन भी फ्री कर दी गईं।23 जुलाई की शाम 6 बजे से लेन दोबारा चालू कर दी जाएंगी। एहतियात के तौर पर सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts