विधायक अतुल प्रधान का पूर्व विधायक संगीत सोम को जवाब

 बोले- विकास करेंगे, हिंदू-मुस्लिम की राजनीति नहीं, बीजेपी पाकिस्तान से प्यार करती है

मेरठ। सरधना नगर में बूढ़ा बाबू मेले के कार्यक्रम में विधायक अतुल प्रधान ने पूर्व विधायक संगीत सोम के बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे कोई व्यापार या धंधा नहीं करते।प्रधान ने गरीबों की मदद का जिक्र किया। वे 500 रुपये की सहायता कर रहे हैं। उन्होंने अमीर लोगों से 5000 या 50000 रुपये की मदद का आग्रह किया। साथ ही निजी अस्पतालों में मरीजों की लूट का मुद्दा भी उठाया।

विधायक ने कहा कि वे हिंदू-मुस्लिम की राजनीति नहीं करेंगे। सरधना में ज्यादा एनरोलमेंट इसलिए नहीं करते क्योंकि कुछ लोग इसका इस्तेमाल सांप्रदायिक राजनीति के लिए कर सकते हैं।

उन्होंने एक घटना का जिक्र किया जहां कुरैशी समाज के एक व्यक्ति का दाल का ठेला कुछ लोगों ने पलट दिया। प्रधान ने कहा कि जब रोजगार नहीं दे सकते तो रोजगार छीनने का अधिकार भी नहीं है।विधायक ने विकास पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही। बारिश से क्षतिग्रस्त घरों वाले गरीब लोगों की मदद का संकल्प दोहराया। उन्होंने बताया कि 14 साल के संघर्ष के बाद विधायक बने हैं।

कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन पर बच्चों को साइकिल वितरित की गईं। जब संगीत सोम ने अखिलेश को मुगलों का शासक बताया, तो प्रधान ने कहा कि मुख्यमंत्री एक सम्मानित पद है। उन्होंने कहा कि बीजेपी पाकिस्तान की बात करती है, लेकिन हम हिंदुस्तान से प्यार करते हैं और यहां की बात करते हैं।

उसकी पूर्व संध्या पर प्रोग्राम में बच्चों को साइकिल वितरित की हम यहां की जनता के लिए तोहफा लेकर आए हैं अगर तुम्हारे पास भी कोई तोहफा हो तो घर से निकले और तोफा दो जब सरधना विधायक से बात की तो उन्होंने बताया कि सरधना के वाल्मीकि संगठन का  कार्यक्रम था


No comments:

Post a Comment

Popular Posts