शोभित विवि का एस.के. सिंघी एंड पार्टनर्स एलएलपी के मध्य ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन
मेरठ। शोभित विवि के विधि संकाय (School of Law and Constitutional Studies - SLCS) और देश की प्रमुख लॉ फर्मों में से एक, एस.के. सिंघी एंड पार्टनर्स एलएलपी के मध्य एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। यह सहयोग विधिक शिक्षा, अनुसंधान, कौशल विकास और पेशेवर प्रशिक्षण को उद्योग से जोड़ने की दिशा में एक सशक्त कदम है।
इस साझेदारी के अंतर्गत शोभित विश्वविद्यालय के विधि छात्रों को संरचित इंटर्नशिप, विधिक शोध परियोजनाओं, पाठ्यक्रम संवर्धन, केस स्टडीज, विधिक लेखन और स्किल-बेस्ड ट्रेनिंग के साथ-साथ संयुक्त सेमिनारों, अतिथि व्याख्यानों, कार्यशालाओं और मेंटरशिप सत्रों में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।
निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार गोयल ने इस अवसर पर कहा, यह सहयोग हमारे छात्रों को विधिक व्यावसायिक परिवेश की जमीनी सच्चाइयों से जोड़ने वाला है, जिससे उनकी व्यावहारिक समझ और नैतिक दृष्टिकोण दोनों सशक्त होंगे।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनोद कुमार त्यागी ने कहा कि शोभित विश्वविद्यालय विधिक शिक्षा को केवल अकादमिक अनुशासन न मानकर, उसे समाज और न्याय प्रणाली से सीधा जोड़ने की दिशा में प्रयासरत है। इस समझौते के माध्यम से हम छात्रों को उद्योग के साथ अनुभवात्मक रूप से जोड़ पाएंगे, जिससे उनकी रोजगारयोग्यता और समाज के प्रति संवेदनशीलता दोनों में वृद्धि होगी।
कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र जी का आशीर्वचन एवं विचार
इस अवसर पर कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए आशा व्यक्त की कहा कि यह समझौता न केवल हमारे विधि संकाय की गुणवत्ता को नई ऊँचाई देगा, बल्कि छात्रों को मूल्य-आधारित और व्यवहारिक शिक्षा की ओर भी प्रेरित करेगा। विधिक शिक्षा का उद्देश्य केवल अधिनियमों का अध्ययन नहीं, बल्कि न्याय, नैतिकता और समाज सेवा की भावना को भी जगाना है। यह साझेदारी उस दिशा में एक प्रभावशाली पहल है। आशा है कि एस.के. सिंघी एंड पार्टनर्स एलएलपी जैसे प्रतिष्ठित सहयोगी के साथ यह ज्ञापन हमारे छात्रों को एक नया दृष्टिकोण देगी, जिससे वे भविष्य में कानून के क्षेत्र में प्रभावी परिवर्तन के वाहक बन सकें।मेरी ओर से विश्वविद्यालय के विधि संकाय, एस.के. सिंघी एंड पार्टनर्स की टीम, तथा इस ऐतिहासिक पहल से जुड़े सभी व्यक्तियों को हार्दिक शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद।
समारोह का आयोजन शोभित विश्वविद्यालय, मेरठ के नई दिल्ली स्थित कॉरपोरेट कार्यालय में किया गया, जिसमें कुलसचिव डॉ. गणेश भारद्वाज, डीन अकैडमिक प्रो. अशोक कुमार गुप्ता, निदेशक नवाचार वंश शेखर, वरिष्ठ निदेशक प्रो. देवेंद्र नारायण*श, तथा अन्य वरिष्ठ विश्वविद्यालय अधिकारीगण और एस.के. सिंघी एंड पार्टनर्स एलएलपी के संस्थापक श्री एस.के. सिंघी, कार्यकारी निदेशक श्री हरगोविंद सचदेव सहित लॉ फर्म के वरिष्ठ प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment