सिंदावली मुरलीपुरा के युवक की हत्या
परीक्षितगढ़ के आसमाबाद नहर में मिला शव, बदमाशों पर हत्या का आरोप
मेरठ। थाना परीक्षिगढ़ क्षेत्र के आसमाबाद नगर के पास दो दिन से लापता चल रहे पास युवक की हत्या कर शव को झाडियों में दबा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी है।
सिंदावली मुरलीपुरा निवासी आस मौहम्मद किले में पत्थर का काम करता था। शुक्रवार को वह घर पर वापस न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं चल पाया।आस मोहम्मद का शव रविवार को आसमाबाद नहर के पास झाड़ियों में दबा मिला। आसमोहम्मद दो दिन से लापता था।
आस मोहम्मद के बहनोई ने बताया कि शुक्रवार सुबह चंदौली निवासी मोहसिन उनके घर आया था। वह किले में पत्थर के काम की बात कर आसमोहम्मद को अपने साथ ले गया। जब दोनों शुक्रवार को घर वापस नहीं लौटे, तो परिजन गांव में उन्हें खोजने लगे।शनिवार सुबह मोहसिन गांव के बाहर मिला। उससे आस मोहम्मद के बारे में पूछा गया। मोहसिन ने बताया कि कुछ बदमाश उन्हें उठाकर आसमाबाद नहर पर ले गए। उसे पीटकर वहीं छोड़ दिया, जबकि आस मोहम्मद को अपने साथ ले गए।इसके बाद आस मोहम्मद के बहनोई मोहसिन को साथ लेकर परीक्षितगढ़ थाने पहुंचे। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस शुक्रवार से मामले की जांच कर रही थी। सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment