युवती से राजस्थान के पुजारी ने पूजा के नाम पर 6 लाख ठगे
रूपये वापस मांगने पर पूजारी दे रहा धमकी
मेरठ। कनाडा में रह रही मेरठ निवासी एक युवती से राजस्थान के एक पुजारी ने झांसा देकर छह लाख रुपये ठग लिए हैं। पीड़िता ने अपने मंगेतर के उपचार के लिए आरोपी से संपर्क किया था। लेकिन आरोपी के पूजा-पाठ करने के बाद मंगेतर स्वस्थ नहीं हुआ। बल्कि उसकी मौत हो गई। आरोप है कि पीड़िता ने रुपये वापस मांगे तो आरोपी धमकी देने लगा। पीड़िता के रिश्तेदार हितेश ने एसएसपी ऑफिस पर शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी ने टीपीनगर थाना पुलिस को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है।
मूलरूप से टीपीनगर निवासी असदीप ने शिकायत में कहा है कि वह लगभग चार वर्ष से कनाडा में रह रही है। पिछले साल उसकी शादी एक युवक से तय हो गई थी। मगर शादी से पूर्व ही मंगेतर की तबीयत खराब हो गई थी। मंगेतर का काफी इलाज कराया था, लेकिन आराम नहीं हुआ। सोशल मीडिया के माध्यम से राजस्थान के सीकर जिले के एक पुजारी से उसका संपर्क हुआ। पुजारी ने पूजा-पाठ के जरिये मंगेतर का इलाज करने का झांसा दिया।
आरोपी ने दावा किया कि उसका मंगेतर पूरी तरह स्वस्थ हो जाएगा। आरोपी ने इसके लिए पीड़िता से छह लाख रुपये ले लिए। लेकिन कुछ दिन बाद मंगेतर की मौत हो गई। धमकी देने के बाद आरोपी ने युवती को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ब्लॉक कर दिया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है की तहरीर मिल गई है। तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment