तेंदुए के हमले में 11 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों का प्रदर्शन

बिजनौर। यूपी  के बिजनौर जिले के नहटौर थाना क्षेत्र अंतर्गत मंडोरी गांव में एक दर्दनाक घटना हुई, जब 11 वर्षीय बालिका कनिका तेंदुए के हमले का शिकार हो गई। उसका क्षत-विक्षत शव गुरुवार सुबह गांव से करीब 500 मीटर दूर गन्ने के खेत में मिला, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया।

बताया गया है कि कनिका, जो गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा छह की छात्रा थी, बुधवार शाम करीब 7:30 बजे अपने घर के सामने शौच के लिए गई थी। देर तक वापस न लौटने पर परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने गांव वालों के साथ मिलकर तलाश शुरू की। वन विभाग को भी इसकी सूचना दी गई। रातभर ग्रामीणों और वन विभाग की टीम ने तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

गुरुवार सुबह लगभग 6:30 बजे उसका शव एक गन्ने के खेत में मिला। शव की स्थिति से यह स्पष्ट हुआ कि किसी जंगली जानवर, संभवतः तेंदुए, ने उस पर हमला किया था। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है और गुस्साए ग्रामीणों ने बच्ची का शव सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया।

सूचना पर उप-मंडल मजिस्ट्रेट रितु रानी और क्षेत्राधिकारी अभय कुमार पांडे मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। अधिकारियों ने परिजनों को हरसंभव सहायता और पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। साथ ही वन विभाग द्वारा तेंदुए को पकड़ने के लिए अभियान तेज करने की बात भी कही गई है। ग्रामीणों ने मांग की है कि तेंदुए को शीघ्र पकड़कर क्षेत्र को सुरक्षित बनाया जाए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts