खतौली पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक बदमाश घायल समेत दो गिरफ्तार

--अभियुक्तगण के कब्जे/निशानदेही से चोरी किया गया ट्रक व अवैध शस्त्र बरामद 

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस की गंग नहर पटरी पर बदमाशों से हुई मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसके एक साथी को पुलिस ने कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। दो बदमाश भागने में सफल रहे। 

पुलिस के अनुसार गत 23 जून 2025 को वादी शकील पुत्र इंसाद निवासी मौ. सद्दीकनगर कस्बा व थाना खतौली द्वारा थाना खतौली पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया था कि अज्ञात चोरों द्वारा वादी का ट्रक चोरी कर लिया है। 

शनिवार  देर रात्रि थाना खतौली पुलिस टीम द्वारा गंगनहर पटरी पर बर्फ खाने वाले रास्ते पर चेकिंग की जा रही थी।  कुछ समय पश्चात 01 ट्रक हरिद्वार की तरफ से आता दिखाई दिया। पुलिस टीम द्वारा नजदीक आने पर उक्त ट्रक को चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया तो चालक द्वारा ट्रक को तेजी से भगाने लगा। पुलिस टीम द्वारा ट्रक का पीछा किया। कुछ दूरी पर जाकर ट्रक सवार 04 व्यक्ति ट्रक को मुसद्दी की बगिया के पास रोककर ट्रक से उतर कर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए जंगल की तरफ भागे।

 बदमाशों के फायर से पुलिस टीम बाल बाल बची तथा पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें 1अभियुक्त पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश ने अपना नाम मुजफ्फरनगर के थाना खालापार क्षेत्र के अंतर्गत जोहड वाली मस्जिद के निकट का निवासी परवेज उर्फ मोनी पुत्र लईक बताया। उसके तीन साथी जंगल में फरार हो गए जिनमें से एक  अभियुक्त मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली क्षेत्र के नियाजु पुरा निवासी आजम उर्फ आलम पुत्र असलम को पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। अन्य 02 बदमाश अंधेरे व खड़ी फसल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।  घायल बदमाश को को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से तमंचा व चोरी का ट्रक बरामद किया है। दोनों  फरार बदमाशों का नाम भी पुलिस को पता लग गया है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts