प्रेमानंद महाराज की एआई फोटो पर संतों का फूटा गुस्सा
कहा- ये ब्रज की पवित्र परंपराओं का अपमान है
मथुरा (एजेंसी)।मथुरा में संत प्रेमानंद महाराज की एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से बनाई गई फोटो को लेकर संत समाज में भारी आक्रोश है। इस तस्वीर में प्रेमानंद महाराज, राधा रानी और भगवान श्रीकृष्ण को दिखाया गया है, जिसमें भगवान को भक्त की सेवा करते हुए दर्शाया गया है। ब्रज के संतों ने इसे ब्रज की परंपरा और श्रद्धा के विपरीत बताते हुए कड़ी आपत्ति जताई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ब्रज के संतों ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि इस तरह की छवि बनाना निंदनीय है और ब्रज की पवित्र परंपराओं का अपमान है। परिषद ने केली कुंज आश्रम प्रबंधन और प्रेमानंद महाराज के शिष्य परिकर को चेतावनी दी है। चेतावनी में कहा गया है कि यदि संबंधित व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया तो साधु समाज स्वयं इस मुद्दे पर मोर्चा संभालेगा। यह दर्शाता है कि संत समाज इस मामले को कितनी गंभीरता से ले रहा है।
अच्छी खबर यह है कि वृंदावन में संत प्रेमानंद जी महाराज के शिष्य गौतम चिलाना ने साइबर थाने में तहरीर दी है। उन्होंने इस फेक फोटो के सामने आने के बाद अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इस तस्वीर से संतों और भक्तों दोनों में ही गहरी नाराजगी है। प्रेमानंद महाराज के ट्रस्ट ने भी एक एडवाइजरी जारी कर भक्तों को ऐसी तस्वीरों और वीडियो से सतर्क रहने को कहा है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जानकारी मांग कर आरोपी की तलाश कर रही है।
No comments:
Post a Comment