एक लाख का इनामी 'साइको किलर' संदीप मुठभेड़ में ढेर

 ट्रक चालकों की हत्याएं कर करता था लूट, सिपाही घायल

बागपत। बागपत के मवीकलां में एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश संदीप लोहार मारा गया।  हरियाणा के रोहतक जिले के भैणी महाराज गांव का रहने वाला यह अपराधी हाईवे पर ट्रक चालकों को मारकर लूट की वारदातों को अंजाम देता था।साइको किलर कहे जाने वाले इस अपराधी पर ट्रक चालकों की हत्या और करोड़ों की लूट के 16 मुकदमे दर्ज थे।

संदीप ने 15 मई की रात कानपुर के पनकी इलाके में चार करोड़ रुपये की निकिल प्लेट से भरे ट्रक को लूट लिया था। तभी से वह फरार चल रहा था और उसपर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस को रविवार को बागपत के मवीकलां इलाके में संदीप की मौजूदगी की सूचना मिली।

एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि STF और पुलिस टीम यमुना पुश्ते पर पहुंची, जहां बदमाश संदीप से मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में संदीप को पैर और छाती में गोली लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल से पिस्टल, बाइक और कारतूस बरामद किए गए।इस मुठभेड़ में एसटीएफ के सिपाही सुनील कुमार भी घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

संदीप के खिलाफ हरियाणा और यूपी में कुल 16 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चार हत्या के हैं। वह ट्रक चालकों की हत्या करके लूट करता था और विरोध करने पर बेरहमी से जान ले लेता था, जिसके चलते पुलिस उसे ‘साइको किलर’ कहती थी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts