गंगा ज्ञान राष्ट्रीय सभ्यता का अंग-कुसुम भारद्वाज
मेरठ। बेटियां फाउंडेशन ने नमामि गंगे एवं नेशनल बुक ट्रस्ट के तत्वाधान में बाले राम बृजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर शास्त्री नगर में गंगा को स्वच्छ रखने के लिए कार्यक्रम किया ।
स्टोरी टेलिंग व पोस्टर प्रतियोगिता कार्यक्रम किया गया राजीव शुक्ला ने गंगा अवतरण की साँस्कृतिक पौराणिक कहानी सुनाकर व स्वच्छ गंगा बनाए रखने के लिए जागरूक किया। संस्था अध्यक्ष अंजु पाण्डेय ने कहा कि प्रेरक कहानियों के माध्यम से स्वच्छ पर्यावरण बनाये रखने के लिए कहा कि जल ही जीवन है और गंगा को स्वच्छ रखना हम सबका कर्तव्य है। इसी में सबका भविष्य सुरक्षित है lरोचक कहानियों से बच्चों में खुशनुमा माहौल बन गया l 4th class क्लास की नव्या, अभय आदि बच्चों ने स्टोरी वाचन द्वारा गंगाजल का महत्व बताया साथ ही सभी उपस्थित 49 बच्चों ने गंगा संरक्षण पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें सभी बच्चों को उपहार स्वरूप प्रशस्ति पत्र दिए गए इस अवसर पर के के वर्मा, कुलदीप , अभिभावक,कुसुम मित्तल, नीरा गुप्ता, कुसुम भारद्वाज, बबीता कटारिया, भव्या मानसी,मिष्टी, आदित्य, प्राची, तान्या आदि रहे।
No comments:
Post a Comment