बुलेट-ट्रैक्टर ट्रोला की भिंडत, रिटायर्ड दरोगा की हुई मौत, कोहराम
बुलंदशहर। जनपद के औरंगाबाद थाना क्षेत्र में बुलेट में ट्रैक्टर ट्रोला ने टक्कर मार दी, जिससे हादसे में यूपी पुलिस के सेवानिवृत्त दरोगा जबर सिंह की मौत हो गई, चालक ट्रैक्टर-ट्रोला छोड़कर फरार हो गया, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव मढैय्या करीमपुर निवासी स्वतंत्रता सेनानी शीशपाल सिंह के पुत्र जबर सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई।रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर जबर सिंह बुलेट पर सवार होकर औरंगाबाद से अपने गांव वापस लौट रहे थे कि मूढ़ी बकापुर गांव के पास लोहे के पाइपों से भरे ट्रैक्टर ट्रोला ने टक्कर मार दी। घायल अवस्था में जबर सिंह को पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा है। औरंगाबाद थाना अध्यक्ष वरुण शर्मा ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रोला को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया। ट्रैक्टर ट्रोला चालक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही हैं।
No comments:
Post a Comment