डीपीएस, में दो दिवसीय सीबीपी(कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम) क्षमता संवर्धन कार्यशाला का आयोजन
मेरठ। बागपत रोड़ स्थित डीपीएस स्कूल में रविवार व सोमवार को शिक्षकों के लिए दो दिवसीय (सीबीपी)क्षमता संवर्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में क्षेत्र के विभिन्नसीबीएसई संबद्ध विद्यालयों के लगभग 100 शिक्षकों नेउत्साहपूर्वक भाग लिया।विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष सेकसरिया एवंउपप्रधानाचार्या डॉ. वर्षा भारद्वाज ने पुष्प स्तवक एवंऔषधीय पौधा प्रदान कर मुख्य अतिथि गण का स्वागत किया ।कार्यक्रम काशुभारंभ स्वागत भाषण एवं ज्ञान के प्रतीक दीप प्रज्ज्वलन समारोह से हुआ।
कार्यशालामें दो विशिष्ट शिक्षाविदों डीपीएस देहरादून के प्राचार्य, बी. के. सिंह तथा जीआरडी अकादमी, देहरादूनके प्राचार्य परमप्रीत सिंह ग्रेवाल ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति सेकार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। दोनों ही वरिष्ठ वक्ताओं ने अपने समृद्ध अनुभवों को साझाकरते हुए बताया कि अनुभवात्मक शिक्षण को प्रतिदिन की शिक्षण प्रक्रिया में प्रभावीरूप से शामिल किया जा सकता है।मुख्य अतिथि परमप्रीत सिंह ग्रेवाल ने अपने संबोधन में शिक्षकों के निरंतर व्यावसायिक विकासकी आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि बदलते शैक्षिक परिवेश में ऐसे प्रशिक्षणकार्यक्रम आवश्यक हैं।
कार्यशाला में शिक्षकों को नवीन शिक्षण विधियों,मूल्यांकन तकनीकों तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुरूप व्यवहारिक रणनीतियों से अवगत कराया गया। समूह चर्चाओं, गतिविधियों और प्रायोगिक सत्रों ने प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारीसुनिश्चित की। शिक्षक प्रतिभागियों ने कार्यशाला को अत्यंत उपयोगी बताते हुए कहाकि इससे उनकी कक्षा शिक्षण पद्धतियों मेंसकारात्मक बदलाव आएगा और विद्यार्थियों में नवीन सोच तथा सृजनात्मकता का विकासहोगा।कार्यशाला के दौरान शिक्षकों ने समूह गतिविधियों, प्रश्नोत्तरीएवं चर्चा सत्रों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम केसमापन सत्र में विद्यालय की उप प्रधानाचार्या डॉ. वर्षा भारद्वाज जी ने उपस्थित अतिथि गण के प्रेरणादायक मार्गदर्शन के लिए धन्यवादज्ञापित कर ,समस्त प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया औरप्रशिक्षण सत्र के माध्यम से शिक्षकों को सशक्त बनाने की बात कही। अंत मेंप्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। विद्यालय की प्रोवाइस चेयर पर्सन शशि सिंह नेप्रशिक्षण कार्यशालाओं की आवश्यकता पर बल देते हुए शिक्षकों के लिए समय के साथअपने कौशल को निखारने का एक अवसर बताया।डायरेक्टर श्वेतासिंह जी,अनुमेहा सिंह एवं प्रबंधक श्री अतुल कुमार सिंह ने कार्यशालाको शिक्षकों के लिए उपयोगी बताया।
No comments:
Post a Comment