योग और प्राणायाम का अभ्यास तनाव को दूर करता है और ऊर्जावान बनाता है-प्रबंध निदेशक 

ऊर्जा भवन मेरठ में उत्साह पूर्वक मनाया गया 11 वॉ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

मेरठ।  प्रबन्ध निदेशक  ईशा दुहन ने शनिवार को  डिस्कॉम मुख्यालय ऊर्जा भवन परिसर में स्थित, विद्युत प्रशिक्षण संस्थान में, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. के तत्वाधान में, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास किया। योग गुरु दिलमणि थपलियाल की अगुवाई में डिस्कॉम मुख्यालय ऊर्जा भवन मेरठ के कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने भी योग क्रियाएं  की।

प्रबन्ध निदेशक ने 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शुभकामना देते हुए कहा कि योग हमारे मस्तिष्क और शरीर को स्वस्थ रखने के लिये प्रेरित करता हैं। उन्होंने कहा कि योग हमारे जीवन के लिये महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि योग हमें शारीरिक एवं आत्मिक शांति प्रदान करता है योग को हमें अपनी दिनचर्या में अवश्य शामिल करना चाहिए। योग तनाव को दूर करता है और हमें ऊर्जावान बनाता है। योग और प्राणायाम का अभ्यास हमें तनाव मुक्त जीवन जीने, स्वस्थ शरीर, स्वस्थ मन प्राप्त करने में सक्षम बनाता है।
इस अवसर पर योग गुरु  दिलमणि थपलियाल के मार्गदर्शन मे अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा उत्साह के साथ योग कियाएं की गईं। कार्यक्रम में  आशु कालिया, निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन), एन.के. मिश्र, निदेशक (तकनीकी),  संजय जैन निदेशक (वाणिज्य), स्वतंत्र कुमार तोमर, निदेशक (वित्त) सहित ऊर्जा भवन के अन्य अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। प्रबन्ध निदेशक द्वारा योग गुरु श्री दिलमणि थपलियाल एवं आयोजनकर्ता टीम को सम्मानित किया। उन्होंने कहा आयोजनकर्ता आगे भी समय-समय पर ऐसे आयोजन कराते रहेगें। अन्त में श्रीमती अलका तोमर किडा अधिकारी द्वारा प्रबन्ध निदेशक के आगमन पर, आभार व्यक्त किया और धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर  गुरमीत मुख्य अभियन्ता मेरठ क्षेत्र-द्वितीय, मेरठ, उमेश चन्द सोहनकर अधीक्षण अभियन्ता (वर्कशॉप),  आदर्श कौशल अधीक्षण अभियन्ता (भण्डार) हरि ओम अधिशासी अभियन्ता (मुख्यालय), सुनील कुमार अवर अभियन्ता (मुख्यालय)विजेन्द्र सिंह अवर अभियंता (मुख्यालय), अरुण शर्मा प्रशासनिक अधिकारी, पंकज खन्ना लेखाकार आदि अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts