अनुपम खेर की फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को एक्सेल एंटरटेनमेंट देगा ग्लोबल पहचान
मुंबई। एक्सेल एंटरटेनमेंट, जिसे रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर जैसे दमदार प्रोड्यूसर्स लीड कर रहे हैं और जिन्होंने ‘दिल चाहता है’ से लेकर ‘डॉन’ जैसी आइकॉनिक फिल्में दी हैं, अब अनुपम खेर की डायरेक्टोरियल फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ के ग्लोबल डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में जुड़ गया है। एक्सेल एंटरटेनमेंट ने हमेशा लीक से हटकर सिनेमा को बढ़ावा दिया है और केजीएफ जैसी बड़ी हिट फिल्मों को पेश कर के खुद को दमदार कहानी कहने और बॉक्स ऑफिस पर सफलता की गारंटी बना लिया है।
फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ ने दुनियाभर में अपना जलवा दिखा दिया है। ये फिल्म कान्स फिल्म फेस्टिवल और न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल जैसे बड़े मंचों पर दिखाई जा चुकी है। इंटरनेशनल फेस्टिवल्स में इसे खूब सराहा गया है और शुरुआत से ही फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। तन्वी द ग्रेट एक ऐसी लड़की की कहानी है जो मुश्किल हालात और लोगों की सोच के खिलाफ जाकर भी हार नहीं मानती। ये फिल्म प्यार, हौसले और उम्मीद से जीत हासिल करने की उसकी जिद को दिखाती है।
फिल्म में बेहतरीन कलाकारों की टीम नजर आएगी, जिनमें अनुपम खेर, इयान ग्लेन, बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, पल्लवी जोशी, करण टैकर, एम. नास्सर और पहली बार अभिनय कर रही शुभांगी शामिल हैं।
अनुपम खेर के निर्देशन में बनी तन्वी द ग्रेट का संगीत ऑस्कर विजेता एम. एम. कीरवाणी ने दिया है। यह फिल्म अनुपम खेर स्टूडियोज और एनएफडीसी के साथ मिलकर बनाई गई है। तन्वी द ग्रेट 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
No comments:
Post a Comment