राकेश टिकैत पर हमला करने वाला पकड़ा गया
- बोला-गलती से पगड़ी गिरी, महापंचायत में कई राज्यों से पहुंचे किसान
मुजफ्फरनगर।मुजफ्फरनगर में जन आक्रोश रैली के दौरान भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत पर हमला करने वाले को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए युवक का नाम सौरभ वर्मा है। वह मुजफ्फरनगर का ही रहने वाला है।
उसने पुलिस को बताया- वह जन आक्रोश रैली में हिस्सा लेने गया था। धक्का-मुक्की के दौरान अचानक उसका हाथ टिकैत की पगड़ी से टकरा गया, जिससे वह नीचे गिर गई। फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के क्षेत्रों में पुलिस सतर्कता बढ़ा दी गई है।
इधर, भाकियू ने टिकैत पर हमले के विरोध में मुजफ्फरनगर में महापंचायत शुरू हो गई। यूपी के अलावा हरियाणा, पंजाब, दिल्ली समेत कई राज्यों से किसान जीआईसी ग्राउंड में पहुंचे हैं। भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत, सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान मंच पर मौजूद हैं।
मंच पर टिकैत को पहनाई गई 51 मीटर की पगड़ी
किसान पंचायत पहुंचे राकेश टिकैत को गौतम बुद्ध नगर के किसानों ने 51 मीटर की पगड़ी पहना कर सम्मानित किया है। इस दौरान मंच पर सपा से खतौली विधानसभा विधायक मदन भैया, सरधना सीट से विधायक अतुल प्रधान, मुजफ्फरनगर सांसद हरेंद्र मलिक मौजूद रहे। महा पंचायत में पहुंचे सपा विधायक अतुल प्रधान ने कहा- यह अपमान जो किसानों के साथ इन्होंने किया है, हम सब किसान इकट्ठा हैं। हम यहां नजदीक के रहने वाले हैं। मुजफ्फरनगर से मिली हुई हमारी विधानसभा है। एक-एक आदमी यहां साथ है।
किसी भी तरह का आदेश चौधरी साहब की तरफ से होगा, उस आदेश पर हम लोग अमल करेंगे। राकेश टिकैत के विरोध को लेकर जो यात्रा थी, उसका नाम जन आक्रोश रैली नाम क्यों रखा....?
No comments:
Post a Comment