अचानक दिल्ली पहुंचे सऊदी अरब के मंत्री

 ईरानी विदेश मंत्री भी आए
नई दिल्ली (एजेंसी)।ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। दुनियाभर के देश शांति बरतने की अपील कर रहे हैं। इस बीच सऊदी अरब के विदेश राज्यमंत्री अदेल अलीजुबैर अचानक से दिल्ली पहुंचे हैं। सऊदी अरब के मंत्री के इस दौरे को भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। सऊदी अरब के मंत्री ने नई दिल्ली में भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मुलाकात की।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि 'आज सुबह सऊदी अरब के विदेश राज्यमंत्री अदेल अलजुबैर के साथ अच्छी बैठक हुई। आतंकवाद का दृढ़ता से मुकाबला करने पर भारत के दृष्टिकोण को साझा किया।' सऊदी अरब के विदेश राज्यमंत्री के अलावा ईरान के विदेश मंत्री भी भारत दौरे पर पहुंचे हैं। ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची बुधवार की मध्य रात्रि नई दिल्ली पहुंचे। आज अराघची भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे। वे दोपहर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे।
दुनिया के देशों ने भारत और पाकिस्तान से संयम बरतने की अपील की है। अब सऊदी अरब और ईरान के विदेश मंत्री के भारत दौरे को भी इन्हीं कोशिशों से जोड़कर देखा जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts