डीएम को पहाड़ा नहीं सुना पाए छात्र
शिक्षकों से सामान्य ज्ञान छात्रों को बताने के दिए निर्देश
डीएम ने किया उच्च प्राथमिक विद्यालय फफूंडा का औचक निरीक्षण
निरीक्षण में पंजीकृत 372 छात्र/छात्राओं में से 236 छात्र/छात्राएं उपस्थित
मेरठ।सोमवार को डीएम डा. वी के सिंह ने उच्च प्रा०वि० (1-8) फफूंडा विकास क्षेत्र मेरठ ग्रामीण का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय विद्यालय में कार्यरत 1 इंचार्ज प्र.अ., 11 सहायक अध्यापक एवं 2 अनुदेशक कार्यरत हैं जिसके सापेक्ष कुल 11 उपस्थित थें एवं विद्यालय में पंजीकृत 372 छात्र/छात्राओं में से 236 छात्र/छात्रायें उपस्थित थे।
निरीक्षण के समय डीएम द्वारा कक्षा 1, 2, 3 एवं कक्षा 6 के छात्र/छात्राओं से सामान्य ज्ञान के प्रश्न एवं पहाड़ें आदि सुने। कुछ बच्चों द्वारा सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का सही उत्तर दिया गया एवं कुछ बच्चों द्वारा सही पहाड़े सुनाये गये एवं कुछ बच्चों द्वारा पहाडे पूरे नहीं सुनाये गये एवं विद्यालय स्टाफ को निर्देशित किया गया कि छात्र/छात्रओं को सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित प्रश्नों को भी नियमित रूप से पढ़ाया जायें। जिलाधिकारी द्वारा मिड डे मील की जाँच की गई जो मानक अनुरूप पाई गई।
जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय में कार्यरत शिक्षिकाओं को विद्यालय प्रांगण एवं शौचालय की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया एवं विद्यालय में उपलब्ध अक्रियाशील सामान को शासनादेशों के अनुरूप नीलाम करने हेतु निर्देशित किया गया।विद्यालय में जो भी निर्माण कार्य पंचायत राज विभाग द्वारा कराया जा रहा है के सम्बन्ध में ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया।निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी नुपूर गोयल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी , खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment