बेगमपुल बिजलीघर का कर्मचारी था, फॉल्ट सही करने के दौरान हादसा
मेरठ। लालकुर्ती थानाक्षेत्र के बेगमपुल पर संविदा पर तैनात लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। घटना रविवार देर रात की है। जब लाइनमैन ट्रांसफॉर्मर का फॉल्ट ठीक कर रहा था। उसी दौरान अचानक करंट ने उसे पकड़ लिया उसकी मौत हो गई।
लालकुर्ती थानाक्षेत्र के बेगमपुल नाला पटरी पर दयानंद नर्सिंगहोम के पास ट्रांसफॉर्मर रखा है। रविवार रात ट्रांसफॉर्मर में कोई फॉल्ट हो गया। अचानक पूरे इलाके की बिजली चली गई। तब स्थानीय लोग बेगमपुल बिजलीघर पर पहुंचे और फॉल्ट ठीक करने के लिए कहा। बिजलीघर पर तैनात लाखन नामक संविदा कर्मचारी लोगों के साथ गया।स्थालाखन ट्रांसफॉर्मर पर फाल्ट ठीक कर रहा था, उसी दौरान अचानक करंट ने उसको पकड़ लिया और वहीं उसकी मौत हो गयी।
इस हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया। जो आसपास जमा थे उनमें से कई लोग तो डर के मारे भाग गए। लेकिन कुछ ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। लालकुर्ती पुलिस ने बताया कि लाखन का शव फिलहाल दयानंद नर्सिगहोम में रखवा हुआ है।बेगमपुल नाला पटरी पर लगे इस ट्रांसफॉर्मर में आए फाल्ट के कारण इससे जिन इलाकों को बिजली की सप्लाई की जाती है उनमें शामिल लालकुर्ती आदर्शनगर आदि इलाके की बत्ती काफी देर से गुल थी। लाइट के इंतजार में लोग सड़कों पर टहल रहे थे।कुछ लोग सदर थाना क्षेत्र के बेगमपुल स्थित बिजलीघर जा पहुंचे। वहां पर लाखन नाम का संविदा कर्मचारी मौजदू था। उसको खर्चा पानी के पैसे देने की बात कहकर ये लोग लाखन को अपने साथ ले आए।
No comments:
Post a Comment