दिल्ली के नीरज गैंग को अवैध कारतूस  करने वाले तीन धरे 

 202  कारतूस 12 बोर के 315 के 30 कारतूस बरामद 
खाली कारतूस को  खोलकर बनाते थे घातक 
 साइकिल की गोलियों को कारसूत में भरने का करते इस्तेमाल 
  मेरठ। रविवार को लालकुर्ती व स्वाट टीम को उस समय बड़ी सफलता मिली जब उसने अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसने पास से भारी संख्या में  12 व 315 बोर के अवैध कारतूस को बरामद किया है। पकड़े गये आरोपी दिल्ली के नीरज बवाना गैंग के सदस्यों को कारतूसों की सप्लाई किया करते है । फरार पांच सदस्यों को पकड़ने  के लिए चार टीमें लगाई गई है। 
 पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में मीडिया को जानकारी देते हुए एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान अवैध कारतूस सप्लाई करने वाले शारिब , हैदर उवैद को भारी मात्रा में अवैध कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया गया। उनके पास से एक अपाची बाइक 230 कारतूस 12 व 315 बोर अवैध कारतूस व एक मोबाइल को बरामद किया है। 
नीरज भवाना गैंग को करते अवैध कारतूस की सप्लाई 
 गिरफ्तार अभियुक्त गण से गहनता से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त शारिब द्वारा बताया गया कि  तीनो लोग एवं हमारे ही गांव के शाकिर जो शारिब का भाई है व कदीम पुत्र आफाक जो शारिब का जीजा है एवं जोनी  महबूब निवासी रायल होटल के सामने मवाना का रहने वाला है एवं अहद उर्फ राजा उर्फ पख्तूनी व भूरा एवं फईम लंगडा जो दिल्ली के नीरज भवाना गैंग के लिये काम करता है जो इस समय जेल में है काफी समय से मिलकर के कारतूसों की सप्लाई व खरीद फरोख्त कर बिक्री करने का काम करते है। 
कारतूसों को घातक बनाने के लिए उसमें डालते साइकिल की गोलियां 
 कारतूसों को घातक बनाने के लिये सम्परिवर्तित भी करते थे। लगभग पिछले एक दो साल से यह काम कर रहे है जिससे  काफी फायदा होता था । एक कारतूस को 150 से 200 में आगे बेचते थे । यह कारतूस तीनो को अहद उर्फ राजा उर्फ पख्तूनी  ने यह कहकर दिये थे कि भूरा  के सम्पर्क में कुछ लोग कारतूस खरीदने वाले है यह कारतूस भूरा व जोनी जो कि माल रोड़ पर खडे मिलेंगे को देने के लिये भेजा था कि आपने पकड़ लिया।
  पुलिस को इनकी तलाश 
एसपी सिटी ने बताया इस गैंग से अन्य लोग भी जुड़े है। जिसमें मवाना के शाकिर , कदीम, जोनी ,अहद ,और भूरा शामिल है। जिन्हें पकड़ने के लिए चार टीमों को लगाया गया है। 
शारिब  कर रहा हाफिज की पढ़ाई 
 अवैध कारतूस की सप्लाई करने  में पकड़े आरोपियों में एक शारिब हाफिज की पढ़ाई मवाना के सठाला गांव में मदरसे में हाफिज की पढ़ाई कर रहा है। एसपी सिटी ने बताया उक्त मदरसे को निशाने पर ले लिया गया है। वहां पर मौलाना व अन्य पढने वाले छात्रों से पूछताछ की जाएगी । 
 एनसीआर में करते थे अवैध कारतूसों की सप्लाई 
  पकड़े गये आरोपी  मेरठ समेत एनसीआर में अवैध कारतूसों की सप्लाई करते थे। अब पुलिस पकड़े गये आरोपियों इस बात की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। कि कारतूसों को सप्लाई कोई अन्य बदमाश तो शामिल नहीं है। इस बात का पता बाद में ही चल पाएगा 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts