भुज एअरबेस से राजनाथ सिंह ने पाक को दी कड़ी चेतावनी बोले- जरूरत पड़ी तो पूरी फिल्म दिखाएंगे...'
नई दिल्ली (एजेंसी)।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुजरात के भुज एअरबेस से पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी। जवानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह भुज 1965 और 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत का साक्षी रहा है। आज एक बार फिर यह भुज पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत का साक्षी बना है।
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जो कुछ भी भारतीय वायुसेना ने किया, उसपर सभी को गर्व है। भारतीय वायुसेना के लिए 23 मिनट काफी थे, पाकिस्तान की सरजमीं पर पल रहे आतंकी अजगर को कुचलने के लिए और वो आपने करके दिखाया है। पाकिस्तान की सरजमीं पर पल रहे आतंकी अजगर को कुचलने के लिए 23 मिनट काफी थे। यह कहना गलत नहीं होगा कि जितनी देर में लोग नाश्ता-पानी निपटाते हैं, उतनी देर में आपने दुश्मनों को निपटा दिया।
ब्रह्मोस मिसाइल पर बात करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि "अब भारत में बने अस्त्र और शस्त्र भी हमारी सैन्य शक्तियों का हिस्सा बन चुके हैं। ब्रह्मोस की ताकत को पाकिस्तान ने खुद स्वीकार कर लिया। ब्रह्मोस ने पाकिस्तान को रात के अंधेरे में दिन का उजाला दिखा दिया। उन्होंने कहा कि अभी तो यह ट्रेलर था, जरूरत पड़ी तो पूरी फिल्म भी दिखा दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment