डीएवी हापुड़ में पहुंचे मेजर ध्यान चंद के पुत्र अशोक
हापुड़। डीएवी पब्लिक स्कूल हापुड़ में गुरूवार को स्वर्गीय मेजर ध्यान चंद के सुपुत्र अशोक कुमार सिंह का आगमन हुआ है । प्रधानाचार्य डा विनीत सिंह त्यागी जी ने समस्त शिक्षकों, तथा छात्रों के साथ उनका भव्य स्वागत किया ।
अशोक कुमार किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं, उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि खेल जगत में प्रसिद्ध है । उनके पिता तत्कालीन हॉकी के महान खिलाड़ी थे, अपनी प्रतिभा का लोहा सभी देशों से मनवाया था । इसीलिए उन्हें हॉकी का जादूगर कहा जाता था । उसी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए उनके होनहार सुपुत्र भी एक महान खिलाड़ी हैं। उन्हें उनकी इन उपलब्धियों के लिए अनेक सम्मान भी प्राप्त हुए हैं । अर्जुन अवार्ड से सम्मानित अशोक ने अपनी प्रतिभा के बल पर हॉकी एसोसिएशन के अध्यक्ष , नेशनल वुमन्स हॉकी टीम के चयन में एक अहम भूमिका निभाई है । उनके नेतृत्व में भारत तीन ओलंपिक खेलों में भागीदारी कर चुका है । उन्हें हॉकी के सर्वोच्च पुरस्कार मेजर ध्यान चंद से भी नवाजा गया है । उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में हॉकी ऐतिहासिक स्थान रखती है अत: इसकी प्रतिष्ठा और गरिमा को बनाये रखने के लिए विद्यार्थियों में जागरूकता पैदा करनी आवश्यक है ।प्रधानाचार्य जी ने उनके मार्गदर्शन और निर्देशन से विद्यार्थियों में उत्साह की लहर का संचार देखने को मिला ।
No comments:
Post a Comment