सांसद लोकसभा की अध्यक्षता में संपन्न हुई सांसद निधि के कार्यो की समीक्षा बैठक 

मेरठ। विकास भवन सभागार में मा0 सांसद लोकसभा  अरूण  गोविल की अध्यक्षता में सांसद निधि के कार्यो की समीक्षा बैठककी गई। 

बैठक में सीडीओ द्वारा सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत भौतिक विवरण प्रस्तुत किया गया। सांसद निधि के अंतर्गत मिले प्रस्ताव तथा उनकी अद्यतन स्थिति के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।  सांसद ने कहा कि कार्यों में आ रही बाधाओ से अवगत कराया जाये तथा धीमी प्रगति वाले कार्यों में तेजी लाते हुये समयसीमा के भीतर पूर्ण किया जाये। उन्होने  कार्यदाई संस्था को  कार्य त्वरित व गुणवत्तापूर्ण ढंग से संपन्न करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर मा0 राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी, जिलाधिकारी डा. वी.के. सिंह, सीडीओ नूपुर गोयल, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts