मस्जिद के पास हनुमान चालीसा पढ़ने पर ​सचिन  सिरोही की जमानत याचिका खारिज

सरेडंर करने के बाद पुलिस ने भेजा जेल 

मेरठ। कैंट क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के पास एक मस्जिद के नजदीक हनुमान चालीसा पढ़ने के मामले में एक ​हिन्दू संगठन के नेता संजय सिरोही की जमानत याचिका न्यायालय ने खारिज कर दी है। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। उसका कहना है कि ​जेल से आने के बाद भी ​हिन्दुओं की लड़ाई ऐसे ही लड़ता रहूंगा।  
सदर बाजार पुलिस के अनुसार संजय सिरोही और उसके कुछ साथियों ने मस्जिद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और धर्म विरोधी नारे लगाए थे। इसके बाद उन्होंने मस्जिद के पास हनुमान चालीसा पढ़ी और मस्जिद को गिराने की धमकी दी। इस घटना से राहगीरों और स्थानीय लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई थी। पुलिस के अनुसार इस घटना की खबर फैलते ही रेलवे स्टेशन की ओर आने वाले लोगों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई। इसके बाद मस्जिद के मुतवल्ली तस्कीन सलमानी समेत मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने एसएसपी से शिकायत की थी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts